बद्रीनाथ हाइवे बस हादसा : सीएम ने की मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशि देने की घोषणा

देहरादून, 15 जून . रुद्रप्रयाग-बद्रीनाथ हाइवे से पांच किलोमीटर दूर रतौली में 26 यात्रियों से भरी एक बस शनिवार को अलकनंदा नदी में अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. इसमें से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनका ऋषिकेश एम्स में इलाज चल रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के परिजनों व घायलों के लिए सहायता राशि की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश एम्स में भर्ती घायलों का हालचाल जाना व हादसे में मरने वालों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये, गम्भीर रूप से घायल होने वालों को 40-40 हजार रुपये तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की.

इस हफ्ते यह दूसरी घटना है. इससे पहले 11जून को भी गंगोत्री हाइवे पर 29 यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर 20 मीटर की गहरी खाई में एक पेड़ से अटक गई थी. इसमें चालक और परिचालक समेत 26 यात्री घायल हो गए थे और तीन महिला यात्रियों की मौत हो गई थी.

स्मिता/