पंजाब: आरएसएस कार्यकर्ता नवीन की हत्या का मुख्य आरोपी बादल मुठभेड़ में ढेर

चंडीगढ़, 27 नवंबर . पंजाब Police ने आरएसएस कार्यकर्ता नवीन अरोड़ा हत्याकांड के मुख्य आरोपी बादल उर्फ बंटी को Wednesday देर रात जलालाबाद क्षेत्र के एक श्मशान घाट के पास मुठभेड़ में मार गिराया. इस दौरान दो Policeकर्मी भी घायल हो गए.

Police ने हथियारों की बरामदगी और आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए इस इलाके में दबिश दी थी, लेकिन जैसे ही Police ने श्मशान घाट के पास पहुंचकर घेराबंदी की, बादल और उसके दो साथी Police पर गोली चलाने लगे.

इसके बाद Police ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिससे बादल को गोली लगी और वह ढेर हो गया. इस दौरान मुठभेड़ में एक हेड constable भी गोली लगने से घायल हो गया. घायल Policeकर्मी को सिविल अस्पताल फाजिल्का ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

डीआईजी फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि 15 नवंबर 2025 को फिरोजपुर सिटी में आरएसएस नेता के बेटे नवीन अरोड़ा की बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

हत्या के तुरंत बाद Police ने तीन आरोपियों—काली, हर्ष और कनव—को गिरफ्तार कर लिया था. काली की गिरफ्तारी के वक्त भी मुठभेड़ हुई थी, जबकि Wednesday की रात Police ने इस मामले में मुख्य शूटर बादल वासी फिरोजपुर को काबू किया था. पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों को जलालाबाद के माहमूजोईया श्मशान घाट में छिपाया गया है, जहां आज मुठभेड़ हो गई.

15 नवंबर को फिरोजपुर शहर के मोची बाजार इलाके में यूको बैंक के पास दो अनजान युवकों ने दिनदहाड़े आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के बेटे नवीन अरोड़ा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. Police इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी.

हत्या वाले दिन चार आरोपी एक्टिव थे. हत्या में कनव, हर्ष, बादल, जतन काली निवासी बस्ती भट्टियां वाली व एक शूटर शामिल थे. नवीन की हत्या करने की योजना आरोपी कनव के जन्मदिन वाले दिन 13 नवंबर को उसके घर पर बैठकर बनाई गई थी. इस काम के लिए जतन काली ने अपने साथियों को एक लाख रुपए देने की बात कही थी. 15 नवंबर की रात बादल और शूटर ने नवीन की गोली मारकर हत्या कर दी. इन दोनों को भागने में कनव और हर्ष ने भूमिका निभाई.

एसएके/वीसी