अमित शाह से बाबूलाल, रघुवर और चंपई की मुलाकात, झारखंड भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द होगा तय !

रांची, 10 जुलाई . झारखंड के दौरे पर आए केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से Thursday को प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं ने मुलाकात की. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन और पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह जहां एक साथ शाह से मिलने पहुंचे, वहीं पूर्व Chief Minister रघुवर दास ने भी उनसे अलग से मुलाकात की.

इस दौरान पार्टी के संगठनात्मक पहलुओं और कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. अमित शाह Thursday को रांची में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेने आए थे. वह Wednesday की रात को ही रांची पहुंच गए थे. बाबूलाल मरांडी ने शाह के साथ मुलाकात की तस्वीर social media पर साझा करते हुए लिखा, “रांची में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. उनसे सांगठनिक एवं कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान पूर्व Chief Minister चंपई सोरेन और प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह उपस्थित रहे.”

रघुवर दास ने भी केंद्रीय गृह मंत्री के साथ मुलाकात का जिक्र करते हुए social media पर लिखा, “देश के गृह मंत्री अमित शाह से आज उनके रांची प्रवास के दौरान स्नेहिल मुलाकात हुई. इस दौरान उनसे झारखंड के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.”

सूत्रों की मानें तो इन मुलाकातों-बैठकों के बाद अब झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का नाम जल्द ही तय हो सकता है. भाजपा के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पार्टी ने हाल में संपन्न हुए विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष का दायित्व सौंपा है. यह तय है कि वह इस पद के साथ प्रदेश अध्यक्ष की दोहरी जिम्मेदारी में नहीं रहेंगे.

अध्यक्ष पद के दावेदारों में रघुवर दास का नाम सबसे प्रमुखता से सामने आया है. वह छह माह पहले ओडिशा के राज्यपाल के पद से इस्तीफा देकर सक्रिय राजनीति में दोबारा लौटे हैं. इसके बाद से वह राज्य के विभिन्न इलाकों का दौरा कर रहे हैं. वह अपने स्तर पर कई जिलों में अलग-अलग कार्यक्रम कर चुके हैं.

प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में हजारीबाग के BJP MP मनीष जायसवाल, राज्यसभा सांसद आदित्य साहु और प्रदीप वर्मा के नामों पर भी चर्चा हुई है.

एसएनसी/डीएससी/एबीएम