रांची, 4 अगस्त . Jharkhand आंदोलन के महानायक और राज्य के पूर्व Chief Minister , Jharkhand मुक्ति मोर्चा के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर Jharkhand की राजनीति, समाज और जनमानस में गहरा शोक व्याप्त है. राज्य के पूर्व और वर्तमान वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी Political, सामाजिक और वैचारिक विरासत को याद किया.
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, “Jharkhand के पूर्व Chief Minister एवं झामुमो के संरक्षक शिबू सोरेन के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनका जाना Jharkhand के लिए एक अपूरणीय क्षति है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को ये दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं.”
पूर्व Chief Minister और Odisha के पूर्व Governor रघुवर दास ने social media पर अपनी संवेदनाएं साझा करते हुए लिखा, “Jharkhand आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. वह मेरे पिता तुल्य रहे हैं. उनके मार्गदर्शन में मुझे उपChief Minister के रूप में सेवा का अवसर मिला. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सभी को यह पीड़ा सहने की शक्ति दें.”
पूर्व Chief Minister अर्जुन मुंडा ने भी अपने शोक संदेश में लिखा, “शिबू सोरेन जी का जाना न केवल व्यक्तिगत दुख है, बल्कि यह Jharkhand की राजनीति और सामाजिक चेतना की क्षति है. हमारे संबंध केवल Political नहीं, बल्कि आत्मीय भी थे. वे Jharkhand की आत्मा थे.”
गोड्डा से BJP MP डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा है कि शिबू सोरेन के निधन से एक युग का अंत हुआ. उन्होंने झामुमो को बढ़ाने में बड़ा योगदान दिया. दुबे ने उनके पुत्र Jharkhand के Chief Minister हेमंत सोरेन और परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.
—
एसएनसी/एएस