बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का लगाया आरोप

रांची, 5 अप्रैल . झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन पर भी पावर का दुरुपयोग करने और आदिवासियों की जमीन हड़पने की साजिश में साझीदार होने का आरोप लगाया है.

मरांडी ने ‘सोहराई लाइवस्टॉक’ नामक एक फर्म का जिक्र करते हुए कहा है कि इसके लिए उन्होंने पावर का इस्तेमाल कर सरकारी जमीन ले ली थी. यह आदिवासियों के हिस्से की इंडस्ट्रियल जमीन थी, जिसे लेकर शोर-शराबा हुआ तो लौटा दिया.

मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तब ऐसा लगा था कि कल्पना जी नादान हैं. उन्होंने अज्ञानता और लालचवश जमीन ले ली. लेकिन, अब ईडी द्वारा प्रस्तुत की गई 191 पन्नों की चार्जशीट से पता चला है कि रणजीत कुमार के साथ पार्टनरशिप में कल्पना सोरेन बड़गाईं फार्म हाउस के बगल वाली जमीन पर भी कब्जा करने की पूरी तैयारी में थी.”

भाजपा नेता ने आगे लिखा, “हेमंत को जितना लोभ-लालच है, कल्पना जी भी हेमंत से ज़्यादा धनलोभी हैं. कल्पना जी जब अपने भाषण में कहती हैं कि अपराध क्या है? तो, इस 191 पेज में दर्ज बयान और जमीनों का ब्यौरा ही उनके सवालों का जवाब देने के लिए काफी है. सिर्फ मंच पर राजनीतिक बयानबाज़ी और घड़ियाली आंसू बहाने से काम नहीं चलेगा.”

मरांडी ने पूर्व सीएम की पत्नी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य की जनता और गरीब आदिवासियों की जमीनों को हड़पने का जो पाप आप लोगों ने किया है, उसका सारा हिसाब आप लोगों को देना ही होगा. गरीब आदिवासियों की हड़पी गई सारी जमीन आप लोगों से वापस मूल रैयतों को लौटाई जायेगी.

एसएनसी/एबीएम