वाराणसी, 3 अगस्त . श्रावण मास के चतुर्थ और अंतिम Monday को श्री काशी विश्वनाथ धाम में काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ का भव्य रुद्राक्ष श्रृंगार होगा. महादेव के भक्त बाबा के इस अलौकिक स्वरूप का दिव्य दर्शन कर सकेंगे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन माह के हर Monday को देवाधिदेव महादेव के अलग-अलग स्वरूप का विशेष श्रृंगार किया जाता है.
श्रावण माह का चौथा Monday 4 अगस्त को है. बाबा हर Monday को अपने अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. योगी सरकार श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की सुविधा और सुगम दर्शन का पूरा ध्यान रख रही है. वहीं योगी सरकार ने गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण घाटों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने श्रावण मास में भक्तों और कावड़ियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किया है.
श्रावण औघड़दानी का सबसे प्रिय महीना माना जाता है. श्रावण मास के Monday को बाबा के दर्शन का विशेष फल व पुण्य मिलता है. बीते तीनों Monday को देवाधिदेव महादेव बाबा विश्वनाथ के विभिन्न स्वरूपों का दर्शन पाकर भक्तों को दिव्य अनुभूति हुई. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि शिव भक्त सावन के चौथे Monday को बाबा का विशेष स्वरूप में दर्शन पाएंगे. चौथे Monday को देवाधिदेव महादेव का सायंकालीन रुद्राक्ष श्रृंगार आरती किया जाएगा. महादेव में अटूट आस्था की कतार रात से ही सड़कों पर दिखने लगी. श्रावण मास में हर Monday को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष श्रृंगार और पूजन की परंपरा रही है, जो भक्तों के लिए अत्यंत पुण्य फलदायी और दुर्लभ अवसर होता है.
श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पिछले तीन Monday को बाबा विश्वनाथ का अलग-अलग स्वरूप में श्रृंगार हो चुका है. पहले Monday को चल प्रतिमा स्वरूप, दूसरे Monday को गौरी शंकर (शंकर पार्वती ) स्वरूप, तीसरे Monday को अर्धनारीश्वर स्वरूप का श्रृंगार हो चुका है. श्रावण के पूर्णिमा 9 अगस्त को बाबा का पूर्णिमा वार्षिक झूला श्रृंगार होगा. सड़क से लगायत बाबा दरबार तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतज़ाम है. कांवड़ मार्ग पर पेट्रोलिंग हो रही है. अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है. महिला कांवड़ियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा के लिए महिला पुलिस तैनात है. सुरक्षा के मद्देनज़र ड्रोन से निगरानी की जा रही है. महादेव के आंगन में भक्तों के लिए चिकित्सा केंद्र, खोया पाया केंद्र, गुड़, पानी, ओआरएस की सुविधा एवं व्यवस्था है. मैदागिन और गोदौलिया से मंदिर तक नो व्हीकल जोन है. यहां से वृद्धों और दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क गोल्फ कार्ट की सुविधा है . कांवड़ मार्ग पर सुचारू रूप से शिविरों का संचालन हो रहा है.
–
विकेटी/डीएससी