नागपुर में पतंजलि के फूड पार्क के उद्घाटन में पहुंचे बाबा रामदेव, कई मुद्दों पर की बात

नागपुर, 9 मार्च . महाराष्ट्र के नागपुर में पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क के उद्घाटन समारोह में रव‍िवार को शामिल हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने इस पार्क की खासियतों को आम लोगों के साथ साझा किया.

इस अवसर पर बाबा रामदेव ने कहा, “यह प्लांट रोज़ाना 800 टन संतरे का जूस प्रोसेस करने की क्षमता रखता है. इसके शुरू होने के बाद कोई मिलावट नहीं होगी, बल्कि प्राकृतिक तरीके से जूस तैयार किया जाएगा. इससे किसानों को समृद्धि मिलेगी. संतरे के उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक अच्छी नर्सरी तैयार करेंगे, जिससे बेहतरीन पौधे मिल सकें. अन्य फलों का भी प्राकृतिक तरीके से जूस निकालने का काम करेंगे. संतरे के निर्यात के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. विदर्भ से सटे गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों से संतरा लाने की योजना भी है. जय जवान, जय किसान, जय मिहान! महाराष्ट्र का यह सपना हम पूरा करेंगे.”

इसके बाद, रामदेव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ बढ़ाने की नीति पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “ट्रंप ने ‘टैरिफ टेरेरिज़्म’ (शुल्क आतंकवाद) का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उन्होंने लोकतंत्र की मर्यादाओं को पैरों तले रौंद दिया है. न तो डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) की सुन रहे हैं, न ही वर्ल्ड बैंक की. डॉलर की कीमत बढ़ाकर और गरीब, विकासशील देशों की मुद्रा का अवमूल्यन कर वे एक तरह का आर्थिक आतंकवाद चला रहे हैं. ट्रंप, पुतिन और शी जिनपिंग जैसे नेताओं पर भरोसा नहीं किया जा सकता. भारत को एक मजबूत विकासशील राष्ट्र बनाना होगा. कुछ शक्तिशाली देश दुनिया को विनाश की ओर ले जा रहे हैं. इसलिए भारतीयों को एकजुट होकर एक सशक्त राष्ट्र बनाना चाहिए और इन विनाशकारी ताकतों को जवाब देना चाहिए.”

रामदेव ने कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर पर हुए हमले पर भी चिंता जताते हुए कहा, “यूरोप, अमेरिका और ब्रिटेन में सुनियोजित तरीके से सनातन धर्म को निशाना बनाया जा रहा है. धार्मिक आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी देशों को मिलकर इसका उपाय खोजना होगा, और भारत को इस दिशा में नेतृत्व करना चाहिए.”

इसके अलावा, रामदेव ने मुगल सम्राट औरंगजेब पर भी अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा, “औरंगजेब भारत का आदर्श नहीं हो सकता. उसका खानदान लुटेरों का खानदान था. बाबर हो या उसका परिवार, वे सभी भारत को लूटने आए थे. हजारों महिलाओं पर अत्याचार किए गए. ऐसे लोग हमारे आदर्श नहीं हो सकते. हमारे आदर्श केवल छत्रपति शिवाजी महाराज हैं.”

पीएसएम/