![]()
ग्वालियर, 27 नवंबर . केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया Thursday को शिवपुरी में आयोजित बाबा बागेश्वर धाम Government, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के आध्यात्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए.
इस अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री ने Union Minister की स्थानीय जनता की जनसेवा की जमकर तारीफ़ की. साथ ही उन्होंने सिंधिया से आग्रह किया कि शिवपुरी में भगवान शिव की 108 फुट की मूर्ति स्थापित की जाये जिस पर Union Minister ने कहा कि वे अतिशीघ्र ही प्रतिमा लगवाएंगे. कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति और वातावरण में व्याप्त आध्यात्मिक ऊर्जा ने इसे क्षेत्र का एक प्रमुख आयोजन बना दिया.
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर उन्होंने संत–समाज, श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों का अभिवादन किया. इस अवसर पर बोलते हुए Union Minister ने कहा कि भारतीय संस्कृति की मूल शक्ति हमारे संत, ऋषि–महापुरुष और आध्यात्मिक परंपराएँ हैं, जो समाज को सतत प्रेरणा और नैतिक मार्गदर्शन प्रदान करती हैं.
कार्यक्रम के दौरान बाबा बागेश्वर ने Union Minister से कहा कि शिवपुरी में महादेव की 108 फुट की प्रतिमा स्थापित होनी चाहिए जो कि इस क्षेत्र को एक अनूठी पहचान देगी. इस पर Union Minister ने आश्वासन दिया कि शीघ्र अतिशीघ्र क्षेत्र में भगवान शिव की भव्य मूर्ति स्थापित करने की जाएगी और शिवपुरी को India के मानचित्र पर एक नई पहचान दी जाएगी.
गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने Union Minister सिंधिया की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र से जब भी कोई नागरिक इलाज या Governmentी कार्य जैसे किसी भी कार्य से उम्मीदें लेकर सिंधिया के पास दिल्ली जाता है तो Union Minister हर संभव मदद सुनिश्चित करते हैं. यह कार्यप्रणाली और जनसेवा का भाव सिंधिया के पूरे क्षेत्र के अपनापन के भाव से आता है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम Government, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा राष्ट्र, समाज और युवा पीढ़ी में आध्यात्मिक जागृति, अध्यात्म के माध्यम से सकारात्मक सोच और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे कार्य अत्यंत सराहनीय हैं. सिंधिया ने इसे “समाज को जोड़ने वाला, प्रेरणा देने वाला और भारतीय आध्यात्मिक धरोहर की संवाहक परंपरा को आगे बढ़ाने वाला” कार्यक्रम बताया.
–
डीएससी