बी महेश गौड़ बने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष

नई दिल्ली, 6 सितंबर . कांग्रेस पार्टी ने बी महेश कुमार गौड़ को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नए अध्यक्ष नियुक्त किया है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा बोम्मा महेश कुमार गौड़ को नया पीसीसी प्रमुख नियुक्त किया गया है.

पार्टी ने निवर्तमान टीपीसीसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी के योगदान की भी सराहना की. दरअसल पिछले साल मुख्यमंत्री बनने के बाद भी रेड्डी तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने हुए थे. ऐसे में अब कांग्रेस पार्टी ने नया प्रदेश अध्यक्ष चुनने की औपचारिकता को पूरा कर लिया है.

गौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को साधने का काम किया है. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी अगड़े समुदाय से आते हैं, जबकि महेश कुमार गौड़ पिछड़े वर्गों में प्रभावशाली गौड़ समुदाय से आते हैं.

यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू के साथ बैठक की थी और राज्य में संगठनात्मक बदलावों पर चर्चा की थी.

महेश कुमार गौड़ कांग्रेस पार्टी से 38 सालों से जुड़े हुए है. गौड़ ने अपने सियासी सफर की शुरुआत 1986 में निजामाबाद में छात्र विंग भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रमुख के रूप में शुरू की थी. उसके बाद 1990 में संयुक्त आंध्र प्रदेश में एनएसयूआई के राज्य अध्यक्ष बने और 1998 में भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव के रूप में काम किया.

तमाम सांगठनिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए उन्होंने पीसीसी सचिव के रूप में काम किया. गौड़ ने 1994 और फिर 2014 में विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाया, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके. वो 2012 से 2016 के बीच पार्टी के प्रवक्ता और 2016 से पांच साल के लिए महासचिव रहे. पार्टी ने उन्हें 2021 में कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के साथ-साथ एमएलसी बनाया.

एकेएस/