बीजिंग, 26 अप्रैल . चाइना मीडिया ग्रुप (सीएमजी) ने हाल ही में चीन की राजधानी पेइचिंग में अज़रबैज़ान के राष्ट्रपति इल्हाम हैदर ओग्लू अलीयेव का इंटरव्यू किया.
इस मौके पर अलीयेव ने कहा कि यह पिछले छह सालों में मेरी पहली चीन यात्रा है. लेकिन, इसके दौरान मैंने कई बार चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मुलाकात की. पिछले साल जुलाई में हमने रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने का संयुक्त वक्तव्य जारी किया. यह हमारे दोनों देशों के बीच सहयोग का अत्यंत महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. 23 अप्रैल को हमने चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने का संयुक्त वक्तव्य संपन्न किया. अज़रबैज़ान और चीन के बीच संबंध एक नए स्तर तक पहुंचा. इसके अलावा, अज़रबैज़ान और चीन ने कई क्षेत्रों से जुड़े 20 से अधिक सहयोग दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर किए.
अलीयेव ने आगे कहा कि अज़रबैज़ान और चीन एक दूसरे के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर एकजुट होकर सहयोग करते हैं और प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता की रक्षा में एक दूसरे का समर्थन करते हैं. चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने के संयुक्त वक्तव्य में व्यापार, परिवहन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और मानवीय सहयोग आदि अन्य मुद्दे भी शामिल हैं. अज़रबैज़ान के लिए यह संयुक्त वक्तव्य बहुत अहम है.
अलीयेव ने यह भी कहा कि चीन का आधुनिकीकरण और सुधार का अनुभव बहुत देश सीख सकते हैं. अब अज़रबैज़ान के लिए हरित विकास प्राथमिकता है. इसमें चीन की महत्वपूर्ण भूमिका है. चीनी उद्यम अज़रबैज़ान के हरित ऊर्जा में निवेश करते हैं. अनुमान है कि वर्ष 2030 तक इन परियोजनाओं से अज़रबैज़ान में 6,500 मेगावाट अक्षय ऊर्जा की बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जाएगी.
अलीयेव ने कहा कि चीन अज़रबैज़ान का सबसे बड़ा आयात का स्रोत देश है और चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार भी है. आशा है कि चीन के बाजार में अज़रबैज़ान ज्यादा हिस्सा लेगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/