अखिलेश यादव से मुलाकात पर बोले आजम खान, ‘राजनीतिक चर्चा हुई’

Lucknow, 7 नवंबर . Samajwadi Party के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान ने Friday को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की. इसके बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव से Political बातें हुईं.

आजम खान ने कहा कि जब राजनीति में काम करने वाले दो नेता मिलते हैं तो Political बात होती है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कि वहां चुनाव का दौर है. मैं वहां जाना चाहता हूं, लेकिन असुरक्षित नहीं, जंगलराज में नहीं जाना चाहता.

उन्‍होंने कहा कि Political व्‍यवस्‍था में सुधार होने की जरूरत है. बिहार में बादशाह से लेकर वजीरों तक कह रहे हैं कि वहां जंगलराज है. बिहार की संज्ञा जंगल की दी जा रही है. एक प्रदेश को जंगल कह देना, आज के दौर में शायद सभ्‍य बात नहीं है. उस जंगलराज में अगर मैं अकेला जाऊंगा तो आपने देखा है कि वहां पर हत्‍या किस तरह हुई है. मुझे जबरदस्ती रेल की पटरी पर अपना सिर नहीं रखना है. इस बार लोग बिहार में ऐतिहासिक बदलाव की बात कर रहे हैं.

उन्‍होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि सभी लोगों को मुझसे सबक लेना चाहिए और मेरे अंजाम से सीख लेना चाहिए.

आजम खान ने भावुक अंदाज में कहा कि मेरे साथ हुए ऐतिहासिक अन्यायों के बावजूद इस धरती पर अभी भी कुछ लोग जिंदा हैं और रहेंगे जिनकी सहनशक्ति पत्थर या पहाड़ से भी ज्‍यादा है. उन्होंने कहा कि उन्हें यह देखकर खुशी होती है कि जो लोग पहले उन्हें गलत समझते थे, आज धीरे-धीरे सच्चाई को पहचानने लगे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि अदालतों से इंसाफ मिले, यही हमारी उम्मीद है. जितनी एजेंसियां हैं, सबने मेरे घर में छापा मारा था. मेरा मानना है कि Political व्‍यवस्‍था में बदलाव की जरूरत है.

एएसएच/डीकेपी