यूनिसेफ इंडिया रेडियो4चाइल्ड अवार्ड्स : बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर खुलकर बोले आयुष्मान खुराना

नई दिल्ली, 27 फरवरी . टीकाकरण, जलवायु परिवर्तन बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए यूनिसेफ इंडिया रेडियो4चाइल्ड अवार्ड्स के पांचवें संस्करण में ऑल इंडिया रेडियो, निजी एफएम स्टेशनों और सामुदायिक रेडियो के 22 रेडियो पेशेवरों को सम्‍मानित किया गया.

यूनिसेफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर एक्‍टर आयुष्मान खुराना ने इस समारोह में बाल संरक्षण जैसे मुद्दे पर खुलकर बात की. पुरस्कार विजेताओं और रेडियो पेशेवरों को संबोधित करते हुए आयुष्मान खुराना ने बताया कि एक आरजे के रूप में उनके करियर की शुरुआत कैसे हुई थी.

उन्होंने कहा, “मैंने बाल अधिकारों के प्रति अपनी भागीदारी दिखाई हैै. यह ऐसे अधिकार हैं, जो बच्चों को सुरक्षित वातावरण में जीवित रहने, पनपने और विकसित होने में मदद करते हैं, उन्हें अपने जीवन में सर्वश्रेष्ठ करने में सक्षम बनाते हैं.”

उन्‍होंने कहा, ”आज हम रेडियो पेशेवरों की प्रतिभा का जश्न मना रहे हैं, जिन्‍होंने रेडियो के माध्‍यम से बच्चों को उनकी आकांक्षाओं को साकार करने में मदद की है. साथ ही लाखों लोगों तक यह महत्वपूर्ण संदेश पहुंचाया है. रेडियो मनोरंजन से कहीं अधिक है, यह अच्छाई के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है.”

रेडियो4चाइल्ड अवार्ड्स 2024 के लिए 20 राज्यों के 59 रेडियो पेशेवरों से 165 एंट्री प्राप्त हुई थी, जो बच्चों को प्रभावित करने वाले संदेशों को बढ़ाने में सामूहिक प्रयास को दर्शाती हैं. रेडियो4चाइल्ड एक सार्वजनिक-निजी साझेदारी है, जो पूरे भारत से रेडियो पेशेवरों को एक साथ लाती है, साथ ही बाल अधिकारों पर रेडियो पेशेवरों की समझ को बढ़ाती है.

यूनिसेफ इंडिया के संचार एडवोकेसी एवं भागीदारी प्रमुख जाफरीन चौधरी ने रेडियो4चाइल्ड साझेदारी और बाल अधिकारों को बढ़ावा देने में रेडियो पेशेवरों की प्रतिबद्धता के लिए यूनिसेफ की सराहना की.

भारत में अपने 100 साल के समृद्ध इतिहास के आधार पर रेडियो सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ सूचना और मनोरंजन के एक लोकप्रिय और विश्वसनीय स्रोत के रूप में विकसित हो रहा है.

एमकेएस/एबीएम