![]()
New Delhi, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी 243 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आ रहे हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में बिहार में एक बार फिर एनडीए की Government बनती हुई दिखाई दे रही है. साथ ही, महागठबंधन भी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 121-141 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है. वहीं, महागठबंधन के खाते में 98-118 सीट जाती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा, प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के खाते में 0-2 सीट, एआईएमआईएम को 0-2 सीट और अन्य को 1-5 सीट मिलती हुई दिख रही है.
एग्जिट पोल में एनडीए को 43 फीसदी और महागठबंधन को 41 फीसदी वोट मिलती हुई दिखाई दे रही है. इसके अलावा, 4 फीसदी वोट जन सुराज को और 12 फीसदी वोट अन्य के खाते में जा सकती हैं.
इस सर्वे के अनुसार, मुस्लिम और यादव मतदाताओं ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है. यादवों के 90 फीसदी और मुस्लिमों के 79 फीसदी वोट महागठबंधन के पक्ष में जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ, एनडीए के पक्ष में 49 फीसदी एससी, 58 फीसदी अति पिछड़ा और 63 फीसदी ओबीसी मतदाताओं ने वोट किया.
एग्जिट पोल के अनुसार, 45 फीसदी महिलाओं ने एनडीए को और 40 फीसदी महिलाओं ने महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है. वहीं, 42 फीसदी पुरुषों ने महागठबंधन और 41 फीसदी ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है.
फर्स्ट टाइम वोटरों में से 46 फीसदी ने महागठबंधन को और 37 फीसदी ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया. इन सबके बीच, 6 फीसदी वोटरों ने जन सुराज पार्टी के पक्ष में मतदान किया. वहीं, 11 फीसदी लोगों का वोट अन्य के खाते में जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
हालांकि, एग्जिट पोल अंतिम परिणाम नहीं हैं. बिहार में किसकी Government बनेगी, यह 14 नवंबर को ही स्पष्ट होगा. बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. यहां Government बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 122 है. प्रदेश में इस समय नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की Government है.
–
पीएसके/एबीएम