गोपालगंज, 17 फरवरी . अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने प्रयागराज के महाकुंभ पर नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयानों पर नसीहत देते हुए कहा कि नेताओं को नकारात्मक बयानों से बचना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हम सभी की आस्था और विचारधाराओं का सम्मान करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हमारा अपमान किया जाए.
दरअसल, अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज बिहार के गोपालगंज के हजियापुर कटहरी में आयोजित सीताराम नाम संकीर्तन की पूर्णाहुति कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ को लेकर कहा कि अब तक 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. कई करोड़ लोग मानसिक रूप से भी इस पुण्य कार्य में भागीदार हैं.
उन्होंने कहा कि जो लोग प्रयागराज तक नहीं जा पा रहे, वे केवल ध्यान और मानसिक तौर पर जुड़े होने के कारण भी संगम स्नान का पुण्य प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, “कुछ राजनीतिक लोग इसे लेकर बेकार की बात कर रहे हैं और वही लोग परिवार के साथ संगम में जाकर डुबकी भी लगा आ रहे हैं. पीठ पीछे ये लोग भगवान के यहां जाकर हाथ भी जोड़ते हैं और मनोकामना भी मानते हैं. इसके बावजूद ये लोग नकारात्मक टिप्पणी भी करते हैं, यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है. ये सब किए पर पानी फेर दिया करते हैं.”
उन्होंने कहा कि कर्म का किया लेखा-जोखा भगवान चित्रगुप्त जी महाराज रखते हैं. मानसिक रूप से कोई गलत भी सोचता है, उसी के अनुसार चित्रगुप्त जी महाराज उसका फल लिखते हैं. इस तरह के बयानों से नेताओं को बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में सनातन और हिन्दू का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में देशभर के अलावा विदेशों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए आ रहे हैं.
–
एमएनपी/एएस