मुंबई, 13 नवंबर . बॉलीवुड अभिनेता अविनाश तिवारी अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. उन्होंने ‘बबली बाउंसर’ अभिनेत्री तमन्ना के साथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया.
अभिनेता ने बताया कि वह तमन्ना से पहली बार तब मिले थे जब वह 9वीं कक्षा में थी. एक्टर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि आप में से कितने लोग यह जानते हैं, लेकिन मैं तमन्ना से पहली बार तब मिला था जब वह 9वीं कक्षा में थीं.”
उन्होंने आगे बताया, “मैंने उस वक्त 12वीं पास की थी और अभिनय करना चाहता था. मैं एक एक्टिंग वर्कशॉप में गया था. मैं वहां मौजूद अन्य लोगों की तुलना में काफी छोटा था, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मुझसे भी छोटी कोई और भी वहां भाग ले रही है, और वह तमन्ना थीं.”
उन्होंने कहा, “साल बीत गए और जब मैंने उन्हें फिल्मों में देखा तो मुझे यकीन नहीं हुआ कि क्या वह वही हैं, जिनसे मैं वर्कशॉप में मिला था. लेकिन अब, सेट पर फिर से मिलते हुए लगा कि वह काफी सकारात्मक और गर्मजोशी से भरी हैं. इससे जाहिर तौर पर उनके साथ काम करना बहुत आसान हो गया.
‘सिकंदर का मुकद्दर’ में अविनाश तिवारी दूसरी बार नीरज पांडे के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में जिमी शेरगिल और राजीव मेहता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म 29 नवंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.
तमन्ना भाटिया ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत ‘स्त्री 2’ में आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ से धूम मचा दी थी.
–
एमटी/एकेजे