अविनाश राय खन्ना ने अमित शाह को लिखा पत्र, हिमाचल-पंजाब में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

शिमला, 27 जून . हिमाचल प्रदेश और पंजाब से इन दिनों कई आपराधिक घटनाएं सामने आई है. जिसे लेकर हिमाचल के भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर दोनों प्रदेशों की सरकार को जिम्मेदार बताया है.

उन्होंने अपने पत्र में लिखा, आदरणीय श्री अमित शाह जी, नमस्कार आशा करता हूं कि आप परमपिता परमात्मा की अपार कृपा से कुशल मंगल होंगे. मैं आपका ध्यान हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बन रहे मौजूदा हालातों की तरफ आकर्षित करना चाहता हूं.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन की दृष्टि से प्रमुख राज्य है. पंजाब के साथ सटा होने के कारण पंजाब के अधिकतर लोग हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जाते हैं. लेकिन बीते दिनों हिमाचल प्रदेश में कुछ शरारती तत्वों ने एक पंजाबी युवक को पीटकर मार डाला और हाल ही में एक पंजाबी दम्पति को बुरी तरह पीटा है.

ऐसी घटनाओं से हिमाचल प्रदेश में देशभर से आने वाले पर्यटकों में दहशत का माहौल है. वहीं पंजाब के भरतगढ़ में हिमाचल की गाड़ियों पर तोड़फोड़ की गई है. इस तरह की घटनाओं से हिमाचल और पंजाब के बीच सम्बन्ध लगातार खराब हो रहे हैं.

अविनाश राय ने इस मामले को लेकर हिमाचल की कांग्रेस और पंजाब की आप सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से निवेदन करते हुए पत्र में लिखा, दोनों प्रदेशों के बीच सम्बन्ध अच्छे बने रहे और शांति स्थापना बहाल रहे, इसके लिए कोई सख्त एडवाइजरी जारी की जाए. ताकि हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को शांतमय माहौल मिले. साथ ही उनकी सुरक्षा को लेकर कोई खतरा ना हो.

एसएम/