भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की बिक्री 2024 में 11.6 प्रतिशत बढ़कर 2.5 करोड़ यूनिट्स रही

नई दिल्ली, 14 जनवरी . भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की थोक बिक्री 2024 में सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़कर 2.5 करोड़ यूनिट्स रही है. पिछले साल यह आंकड़ा 2.3 करोड़ यूनिट्स था. यह जानकारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा मंगलवार को दी गई.

इन आंकड़ों के साथ भारत पिछले साल दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कार मार्केट था.

सियाम के अध्यक्ष के शैलेश चंद्रा ने कहा कि पॉजिटिव कंज्यूमर सेंटीमेंट और देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता ने वाहन सेगमेंट में ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए उचित विकास को बढ़ावा देने में मदद की.

उन्होंने आगे कहा कि 2024 में दोपहिया वाहन सेगमेंट ने ग्रोथ को लीड किया है. 2023 के मुकाबले पिछले साल दोपहिया वाहन सेगमेंट में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और 1.95 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसके अलावा यात्री वाहनों और तिपहिया सेगमेंट में भी पिछले साल अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई है.

यात्री वाहनों सेगमेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 4.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और बिक्री लगभग 43 लाख यूनिट्स रही. तिपहिया वाहनों में पिछले वर्ष की तुलना में 2024 में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और बिक्री 7.3 लाख यूनिट्स रही है.

आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में डीलरों को यात्री वाहनों की डिलीवरी दिसंबर 2023 में 2,86,390 यूनिट्स के मुकाबले 10 प्रतिशत बढ़कर 3,14,934 यूनिट्स हो गई है.

हालांकि, दोपहिया वाहनों की डिलीवरी दिसंबर 2023 में 12,12,238 यूनिट्स के मुकाबले दिसंबर 2024 में 9 प्रतिशत घटकर 11,05,565 यूनिट्स रह गई.

सियाम ने कहा कि तिपहिया वाहनों की डिलीवरी दिसंबर 2023 में 50,947 यूनिट्स से बढ़कर दिसंबर 2024 में 52,733 यूनिट्स हो गई है.

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों ने अपनी अब तक की सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की.

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख यूनिट्स हो गई है.

एबीएस/