लखीसराय, 31 जुलाई . बिहार के लखीसराय-जमुई बॉर्डर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां Thursday को एक भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह हादसा उस वक्त हुआ जब शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र परीक्षा देने के लिए जा रहे थे. ट्रेन पकड़ने के लिए छात्र सीएनजी ऑटो से स्टेशन की ओर जा रहे थे; इसी दौरान टक्कर हो गई. हादसे से घायल दोनों छात्रों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की उम्र 19 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जैसे ही वाहन लखीसराय और जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र में पहुंचा, एक तेज रफ्तार वाहन से हुई टक्कर में सीएनजी ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति संभली नहीं तो पटना रेफर कर दिया गया.
जिस स्थान पर हुआ वह लखीसराय और जमुई जिले की सीमा पर होने के कारण दोनों जिलों की पुलिस सीमा-निर्धारण और अधिकार क्षेत्र को लेकर आपस में उलझी रही. हादसे के बाद यातायात भी बाधित रहा.
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग और कॉलेज प्रबंधन मदद के लिए तुरंत सक्रिय हुए. शिवसोना इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल ने दोनों जिलों के प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से लगातार मदद की गुहार लगाई.
–
पीएसके/केआर