नई दिल्ली, 5 दिसंबर . दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी घोषणा नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक प्रचार तेज हो गया है. दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को ऑटो चालकों को फ्लैग दिखाकर रवाना किया जो अब दिल्ली में भाजपा का प्रचार करते दिखेंगे.
वीरेंद्र सचदेवा ने कार्यक्रम के बाद से कहा, ”आज ऑटो चालक हमारे पास आए थे. उन सबने मिलकर यह तय किया है कि वे अब भाजपा के समर्थन में प्रचार करेंगे.
”ऑटो चालकों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने जो वादे किए थे वे पूरे नहीं किए. वह उनकी सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं, और उन्होंने मन बनाया है कि वे सब अब भाजपा का साथ देंगे.”
उन्होंने कहा, ”भाजपा ने सभी का दिल खोल कर स्वागत किया है. हमने उन सभी को आश्वस्त किया है कि उनकी हर समस्या का समाधान भाजपा करेगी.”
दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि यह अब से हमारा परिवार है. उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा देने की जिम्मेदारी अब हमारी है. ऑटो वाले आम आदमी पाटी की सताए हुए हैं. उनके चालान काटे जाने से वे बेहद परेशान हैं.
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस बार ऑटो चालकों ने ठान लिया है कि अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों में नहीं आना है.
इससे पहले, 1 दिसंबर को महादेव ऑटो चालक सेवा संघ ने भाजपा को समर्थन देने का घोषणा की थी. माना जाता है कि दिल्ली के ऑटो चालक आम आदमी पार्टी को समर्थन देते हैं. ऐसे में संघ की यह घोषणा महत्वपूर्ण है. इस बार ऑटो पर ‘दिल्ली के ऑटो वाले, चले भाजपा के संग’ का स्लोगन वाले पोस्टर भी दिख रहे हैं जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं.
दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा अपने चरम पर है कि कल तक आम आदमी पार्टी के पाले में रहने वाले ऑटो वालों के भाजपा के पाले में जाने के बाद चुनावी मैदान में भाजपा ताकत बढ़ गई है, क्योंकि दिल्ली की राजनीति में ऑटो वालों की हमेशा से ही अहम भूमिका रही है.
इन पोस्टर में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की तस्वीर भी लगी हुई है.
महादेव ऑटो चालक सेवा संघ ने आधिकारिक रूप से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है.
–
एमकेएस/