Friday , 31 March 2023

ऑस्ट्रेलिया के मंदिर पर फिर हमला,2 महीने में चौथी वारदात

ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) | ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है. इस बार वारदात ब्रिस्बेन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई. घटना शनिवार की है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में तोड़फोड़ की गई और दीवारों पर बने चित्रों को नुकसान पहुंचाया गया. दो महीने में ऑस्ट्रेलिया में मंदिर पर हमले की यह चौथी घटना है. घटना के बारे में शनिवार सुबह पता चला, जब श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंचे.

ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक, ब्रिस्बेन के दक्षिण में स्थित बर बैंक उपनगर में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर को कथित ‘खालिस्तानी समर्थकों’ ने नुकसान पहुंचाया. मंदिर समिति के प्रमुख सतिंदर शुक्ला ने बताया, ‘मंदिर के पुजारी और भक्तों ने सुबह फोन किया और तोड़फोड़ के बारे में सूचित किया.’ इससे पहले ब्रिस्बेन के ही एक अन्य गायत्री मंदिर को लाहौर स्थित खालिस्तान चरमपंथियों से धमकी भरे फोन किए थे. हिंदू मानवाधिकार की निदेशक सारा एल गेट्स ने आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई हिंदुओं को आतंकित करने के लिए सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) यह हरकतें कर रहा है.

Check Also

IPL के पहले मैच में धोनी के खेलेने पर संशय: प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर लगी चोट, बेन स्टोक्स या मोईन अली कर सकते है कप्तानी

IPL के 16वें सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है. पहला मैच गुजरात …