Mumbai , 16 सितंबर . ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विदेश मंत्री और वर्तमान सांसद टिम वॉट्स ने Tuesday को Maharashtra के उपChief Minister एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. इस मौके पर दोनों के बीच कृषि, चिकित्सा तकनीक और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने को लेकर अहम चर्चा हुई.
यह बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई, जहां टिम वॉट्स के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा, उपChief Minister के अतिरिक्त मुख्य सचिव असीम गुप्ता, प्रधान सचिव नवीन सोना और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि Maharashtra India के आर्थिक और औद्योगिक विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य Government का मुख्य फोकस बुनियादी ढांचे के विस्तार पर है.
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में मेट्रो रेल, कोस्टल रोड और अटल सेतु जैसे वर्ल्ड-क्लास प्रोजेक्ट्स का कार्य पूरा हो चुका है. इसके साथ ही नवी Mumbai में मेडिसिटी और एजुसिटी जैसी योजनाएं भी विकसित की जा रही हैं, जो चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में निवेश के नए अवसर प्रदान करेंगी.
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट के जरिए कहा, “ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विदेश मंत्री और सांसद टिम वाट्स ने Tuesday को मंत्रालय स्थित मेरे कक्ष में मुझसे मुलाकात की. इस अवसर पर कृषि, चिकित्सा प्रौद्योगिकी, शिक्षा आदि क्षेत्रों में ऑस्ट्रेलिया और Maharashtra के बीच व्यावसायिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई.”
इस अवसर पर सांसद मिलिंद देवड़ा, उपChief Minister कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य सचिव असीम गुप्ता, प्रमुख सचिव नवीन सोना आदि उपस्थित थे.
ऑस्ट्रेलियाई सांसद टिम वॉट्स और उनके साथ आए ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी India के महावाणिज्यदूत पॉल मर्फी ने Mumbai की प्रसिद्ध वड़ा पाव का लुत्फ भी उठाया और Mumbai के स्वाद की तारीफ की.
टिम वॉट्स ने इस अवसर पर अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए कहा कि करीब 20 साल पहले वे एक क्रिकेट मैच देखने के लिए Mumbai आए थे और तब से उन्हें इस शहर से खास लगाव है.
इस मुलाकात का उद्देश्य India और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करना था, खासतौर से Maharashtra के साथ आर्थिक, तकनीकी और शैक्षणिक क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाना.
–
वीकेयू/डीएससी