नई दिल्ली (New Delhi) . दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा ने अपनी अमेरिकी अनुषंगी की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई नैट्रोल एलएलसी की बिक्री का सौदा पूरा कर लिया है. नैट्रोल एलएलसी की बिक्री निजी इक्विटी कंपनी न्यू माउंटेन कैपिटल को की गई है. साल अक्टूबर में कंपनी ने नैट्रोल एलएलसी की बिक्री निजी इक्विटी कंपनी न्यू माउंटेन कैपिटल को 55 करोड़ डॉलर (Dollar) में करने की घोषणा की थी. शेयर बाजारों को दी सूचना में अरविंदो फार्मा ने कहा है कि उसने इस बिक्री सौदे को 30 नवंबर, 2020 को पूरा कर लिया है.
Please share this news