औरंगजेब किसी का आदर्श नहीं, क्रूर शासक था : आशीष जायसवाल

गढ़चिरौली, 19 मार्च . महाराष्ट्र से मुगल शासक औरंगजेब की कब्र हटाने के बीच नागपुर में हुई हिंसा ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. उपद्रवियों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर हमला किया. पत्थरबाजी की गई, जिसकी वीडियो भी सामने आई है. इस घटना को लेकर विपक्ष देवेंद्र फडणवीस की सरकार पर आरोप लगा रहा है कि इस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है. हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है क‍ि किसी भी दंगाई को बख्शा नहीं जाएगा. दूसरी ओर औरंगजेब की क्रब पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

नागपुर हिंसा पर बुधवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता आशीष जायसवाल ने कहा कि औरंगजेब कभी किसी का आदर्श नहीं हो सकता है. कुछ लोगों की उस पर निष्ठा है. नागपुर में जो हिंसा हुई, यह एक प्लानिंग के तहत की गई. यह देश की सुरक्षा के साथ ही साथ महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था के लिए बहुत ही गंभीर बात है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरे मामले पर एक्शन ले रहे हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, सभी को सबक सिखाया जाएगा. ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा.

बता दें कि सीएम फडणवीस ने कहा है कि नागपुर मामले में पुलिस पर हमला करने वालों को उनकी कब्रों से खोदकर निकाला जाएगा. नागपुर शांत है और यह हमेशा शांत रहता है. अन्य मामलों में तो माफी मिल जाएगी, लेकिन पुलिस पर हमले के लिए कोई माफी नहीं होगी.

नागपुर में सोमवार को हिंसा हुई, जिसमें कई पुलिस अधिकारी समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा के बाद लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसके साथ ही कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इस हिंसा में उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की.

इस हिंसा की शुरुआत तब हुई जब दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ा और स्थिति बेकाबू हो गई. पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ के कारण इलाके में तनाव फैल गया है. स्थिति को देखते हुए पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है.

डीकेएम/