औरंगजेब एक क्रूर शासक था, उसे याद करने का कोई कारण नहीं : उमेश पटेल

रायपुर, 21 मार्च . मुगल शासक औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर विवाद छिड़ गया है. हिन्दू संगठन मांग कर रहे हैं कि औरंगजेब की कब्र को हटाना चाहिए. हाल ही में जब विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया तो नागपुर में दंगे भड़क गए. उपद्रवियों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया. पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया. पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. महाराष्ट्र सरकार ने दावा किया है कि नागपुर दंगे के ज‍िम्‍मेदारों की पहचान कर उन्हें सजा दिलाई जाएगी. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

औरंगजेब की कब्र हटाने को लेकर छत्तीसगढ़ से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने न्यूज एजेंसी से बात की. उन्होंने कहा कि औरंगजेब हमारे इतिहास में एक क्रूर शासक था. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता. उसने कई ऐसे काम किए, जो हमारे देश या इसके इतिहास के लिए अच्छे नहीं थे. मैं इतिहास में औरंगजेब की भूमिका के बारे में बहुत स्पष्ट हूं. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कब्र खोदने लग जाएं. हमें आगे बढ़ना चाहिए. औरंगजेब का मसला हमें भूलना चाहिए. औरंगजेब ने ऐसा कोई विशेष काम नहीं किया है, जिसके लिए उसे याद रखा जाए.

छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि जिस प्रदेश में चुनाव होता है भाजपा वहां प्रोपेगैंडा शुरू कर देती है. छत्तीसगढ़ में बिहार दिवस मनाने का क्या मतलब है. भाजपा का एक ही मकसद है चुनाव जीतना. बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव हैं, इसलिए यह सब किया जा रहा है.

ज्ञात हो कि इस साल बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसके लिए तमाम राजनीत‍िक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने भी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.

डीकेएम/