भोपाल, 6 मार्च . औरंगजेब के बारे में समाजवादी पार्टी नेता अबु आजमी के बयान पर जारी सियासी घमासान के बीच मध्य प्रदेश की हुजूर सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार को मुगल शासकों औरंगजेब, हुमायूं तथा अकबर को “लुटेरा” और शिवाजी को “महान” बताया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शिक्षण संस्थान के वार्षिकोत्सव में भाजपा विधायक शर्मा ने महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी को “बेवकूफ” बताते हुए कहा, “औरंगजेब, बाबर, हुमायूं और अकबर सब लुटेरे थे. उन्होंने भारत को लूटने का काम किया. महान तो छत्रपति शिवाजी थे; महान गुरु तेग बहादुर थे, जिन्होंने शीश कटवा लिया; महान गुरु गोविंद सिंह थे जिनके दो बेटों को दीवारों में चुनवा दिया गया लेकिन उन्होंने इस्लाम कबूल नहीं किया. महान महाराणा प्रताप थे. वे सब महान थे, हैं और रहेंगे. इन्हें सदैव पढ़ा जाता रहेगा.”
रामेश्वर शर्मा ने कहा, “महाराष्ट्र में एक बेवकूफ हमको पाठ पढ़ा रहा था कि औरंगजेब महान है. वह औरंगजेब महान कैसे हो सकता है जिसने गुरु तेग बहादुर का शीश कटवाया था, जिनकी स्मृति में दिल्ली में शीशगंज गुरुद्वारा है. इसी औरंगजेब ने गुरु गोविंद सिंह के दो बेटों को दीवार में चुनवा दिया था. यह आक्रांत महान कैसे हो सकता है? लाखों हिंदुओं के जनेऊ तुड़वाने वाला यही लुटेरा औरंगजेब था. वह महान कैसे हो सकता है?”
भाजपा नेता ने कहा कि महान तो छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप, गुरु तेग बहादुर और गुरु गोविंद सिंह थे, और सदैव रहेंगे, जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, लेकिन इन लुटेरे मुगलों के आगे झुके नहीं.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अबू आजमी ने औरंगजेब की प्रशंसा की थी. उसके बाद उन्हें विधानसभा से निलंबित किया जा चुका है और उन पर सियासी हमले जारी हैं. हालांकि भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आजमी के बयान का बचाव करते हुए कहा था कि उन्होंने जो कहा है वह इतिहास पढ़कर कहा होगा.
–
एसएनपी/एकेजे