लखनऊ, 22 मई . उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान 2025 के अंतर्गत आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. उन्होंने बताया कि औरैया के मेडिकल कॉलेज का नाम अब माता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने महापुरुषों को जाति, मत और मजहब के आधार पर बांटने का प्रयास किया. लेकिन, भारतीय जनता पार्टी की सरकार राष्ट्र और समाज के लिए उनके योगदान को सम्मान देने का कार्य कर रही है. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके शासन में औरैया स्थित डिग्री कॉलेज से अहिल्याबाई होल्कर का नाम हटा दिया गया था.
सीएम योगी ने माता अहिल्याबाई होल्कर को नारी सशक्तिकरण और आदर्श शासन का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि 1725 से 1795 तक अपने 70 वर्ष के जीवनकाल में अहिल्याबाई ने किसानों, महिलाओं, हस्तशिल्पियों और युवाओं के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए. अहिल्याबाई ने मालवा से लेकर काशी, सोमनाथ, रामेश्वर और पशुपतिनाथ तक कई प्रमुख मंदिरों का पुनरोद्धार कराया था.
2014 से पहले की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने भारत को कभी भारतीय दृष्टिकोण से नहीं देखा. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण को काल्पनिक बताया गया और रामसेतु को तोड़ने की कोशिश की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना से देश सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है.
उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में हो रही प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सेमीकंडक्टर नीति को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है, जिससे भविष्य में सेमीकंडक्टर निर्माण को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा.
सीएम योगी ने बताया दी कि प्रदेश में सात नए वर्किंग विमेन हॉस्टल अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर बनाए जा रहे हैं. साथ ही, पीएसी की तीन बटालियनों का नाम झलकारी बाई, अवंती बाई और उदा देवी के नाम पर रखा गया है. उन्होंने इसे नारी शक्ति को सम्मान देने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया.
भाजपा कार्यकर्ताओं से सीएम योगी ने अपील की कि वह 21 से 31 मई तक जन-जन तक जाकर माता अहिल्याबाई होल्कर के योगदान और जीवन मूल्यों को साझा करें. उन्होंने कहा कि यह समय भारत की महान परंपराओं और नारियों के ऐतिहासिक योगदान को लोगों तक पहुंचाने का है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मंत्री अजीत पाल और कार्यक्रम संयोजक संजय राय समेत बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद
–
डीएससी/पीएसके