पांच अगस्त जम्मू कश्मीर के लिए और संविधान के लिए काला दिन: पीडीपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह

जम्मू कश्मीर, 4 अगस्त . पीडीपी प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने की पांचवीं बरसी पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि पांच अगस्त 2019 का दिन जम्मू कश्मीर के लिए और संविधान के लिए काला दिन है. इसके जरिये हमारे हक और हुकुक को छीन लिया गया. जो संविधान ने हमें दिये थे. जम्मू-कश्मीर को जेल में तब्दील किया गया और रियासत को दो हिस्सों में बांटा गया. हमें 5 साल हो गए हैं, जेल में तब्दील हुए. यहां कोई बात सुनने वाला नहीं है.जो कहते हैं कि जम्मू कश्मीर में काम हुआ है, वो केवल खोखला दावा करते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू में आतंकवाद बढ़ गया है. हम परेशान हैं. हमसे हमारा हक छीना गया है. दूसरे राज्य को केंद्र सरकार स्पेशल स्टेट्स देना चाहती है, जिनकी बैसाखियों के सहारे सरकार चला रहे हैं. लेकिन मेरा सवाल है कि हम लोगों का हक क्यों छीना गया. सरकार बताए कि क्या बिहार को आप स्पेशल स्टेट्स देने जा रहे हैं या नहीं. अगर उन्हें स्पेशल स्टेट्स देने जा रहे हो तो हमसे हमारा हक क्यों छीना. हमने क्या गलत किया था. आज जम्मू के लोगों को समझ आ चुका है कि कैसे उन्हें बरगलाने का काम किया गया. जम्मू-कश्मीर के लोगों को बंधुआ मजदूर बनाया गया और दलदल में डाल दिया गया.

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू में धारा 370 हटाने के बाद आतंकवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है जो पहले नहीं थी. ये लोग किस इंफ्रास्ट्रक्चर की बात करते हैं. आज नई इंडस्ट्री पॉलिसी कहां है? कल जम्मू के अंदर बारिश हुई है और आपका स्मार्ट सिटी पूरी तरह से डूब गया. भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ जम्मू-कश्मीर को लूटा है. हमारी लड़ाई उनके साथ जारी रहेगी.

एकेएस/जीकेटी