दिशा सालियान मामले में कोर्ट जो निर्देश देगा, उसको माना जाएगा : अतुल भातखलकर

मुंबई, 20 मार्च . मुंबई के दिशा सालियान की मौत के मामले के एक बार फिर से तूल पकड़ने के बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज हो गई है. इस मुद्दे पर अब भाजपा नेता अतुल भातखलकर की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो भी निर्देश होगा, उसे माना जाएगा.

दरअसल, दिशा सालियान के पिता ने एक याचिका दायर की है. उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि दिशा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या की गई है.

भाजपा नेता अतुल भातखलकर ने से बात करते हुए कहा, “दिशा सालियान के पिता ने याचिका दायर की है. उन्होंने कुछ आरोप भी लगाए हैं और जांच भी हुई है, लेकिन जांच एक निश्चित दिशा में होनी चाहिए. कोर्ट जो भी कहेगा, क्योंकि दिशा के पिता कोर्ट गए हैं और कोर्ट जो भी निर्देश देगा, वह लागू होगा.”

अतुल भातखलकर ने कहा, “पहले लोकसभा चुनाव हुए, फिर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुए. उस समय दिशा सालियान के पिता हाई कोर्ट नहीं गए. इसलिए, इस मामले से हमारा कोई संबंध नहीं है. अब वे अपने विवेक के आधार हाई कोर्ट गए, उन्होंने जनहित याचिका दायर की. इसलिए, हाई कोर्ट को फैसला करने दें.”

इसके अलावा दिशा सालियान मामले में दायर याचिका के बारे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद गुट) नेता अनिल देशमुख ने कहा था कि उन्हें इसकी जानकारी चाहिए थी, और संबंधित पत्र आज उनके पास पहुंचेगा. मुझे यह मामला राजकीय षड्यंत्र का हिस्सा लगता है.

इससे पहले शिवसेना नेता संजय गायकवाड़ ने से बातचीत में कहा था कि दिशा की मौत को पांच साल बीत गए, लेकिन यह साबित नहीं हो सका कि उनकी हत्या हुई थी या नहीं.

संजय ने बताया कि दिशा की मौत 14वीं मंजिल से गिरकर हुई थी और सीआईडी ने इस मामले की हर पहलू से जांच की. जांच में कोई राजनीतिक साजिश या कनेक्शन नहीं मिला. सीआईडी ने इसे दुर्घटना करार दिया था. उन्होंने साफ कहा कि इस मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं.

एफएम/एएस