वैशाली, 11 अगस्त . केंद्र Government किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिससे किसान आत्मनिर्भर होने के साथ ही आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं. इन्हीं योजनाओं में से एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना है.
बिहार के वैशाली के रहने वाले शशिकांत कुमार ने इस योजना का लाभ लेने के बाद पीएम मोदी का आभार जताया है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक ने बताया कि जब से केंद्र में Narendra Modi के नेतृत्व में Government बनी है, तब से किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.
बिदुपुर सहदुल्लापुर धबौली के निवासी शशिकांत कुमार ने से बातचीत के दौरान बताया कि उनको पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि पहले हम लोगों को खेती-बाड़ी करने में परेशानी होती थी, लेकिन Prime Minister किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलने से अब कोई दिक्कत नहीं होती है. फसलों के लिए समय-समय पर कीटनाशक, सिंचाई और खाद की व्यवस्था हो जाती है.
उन्होंने बताया कि मैं बचपन से ही किसान परिवार में जुड़ा हूं. पहले की Governmentों से किसानों को फायदा नहीं होता था. जब से केंद्र में पीएम Narendra Modi की Government बनी है, तब से किसानों के सम्मान में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना से हमें सालाना छह हजार रुपए केंद्र की तरफ से दी जाती है. यह पैसा कई किस्तों में मिलता है. हर तीन महीने के अंतराल में दो हजार रुपए खाते में आ जाते हैं. इन पैसों से खेती में होने वाली जरूरी चीजों को खरीदा जाता है. अभी खेतों में कीटनाशक डालने की जरूरत थी और पैसा आने से दवाई खरीदी गई. फसलों में समय से दवा डालने से खेती अच्छी तरह से होगी.
उल्लेखनीय है कि पात्र किसानों को तीन समान किस्तों में सालाना छह हजार रुपए सीधे उनके बैंक खातों में मिलते हैं. India Government द्वारा पूरी तरह से वित्तपोषित, पीएम-किसान किसानों की आजीविका को मजबूत करने और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए समय पर वित्तीय सहायता सुनिश्चित करता है.
–
एएसएच/एबीएम