कांगो में जेल से भागने की कोशिश ने ली 129 कैदियों की जान, 59 घायल

किंशासा (कांगो), 3 सितम्बर . कांगो की राजधानी किंशासा में माकाला सेंट्रल जेल से भागने की कोशिश में कम से कम 129 कैदी मारे गए और 59 अन्य घायल हो गए. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

उप-प्रधानमंत्री तथा गृह एवं सुरक्षा मंत्री जैकमैन शबानी ने बताया कि मरने वालों की संख्या 129 हो गई है. इनमें से 24 की मौत “चेतावनी” के बाद गोलीबारी से हुई, और अन्य की मौत धक्का-मुक्की या दम घुटने से हुई. उन्होंने बताया कि कम से कम 59 घायल कैदियों की इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा, कुछ महिलाओं की भी इलाज किया जा रहा है जिनके साथ कथित तौर पर रेप किया गया था.

शबानी ने कहा कि जेल तोड़ने के प्रयास के दौरान प्रशासनिक भवन, रजिस्ट्री, अस्पताल और खाद्य डिपो में आग लगा दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने शिन्हुआ को बताया कि सोमवार तड़के मकाला केंद्रीय कारागार में कई घंटों तक गोलियों की आवाजें सुनी गईं.

न्याय मंत्री कॉन्स्टेंट मुताम्बा ने जुलाई में कहा था कि मकाला केन्द्रीय कारागार में कैदियों की अधिक संख्या को कम करने के लिए 1,284 कैदियों को सशर्त रिहा किया जाएगा.

एमनेस्टी इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, 1,500 कैदियों की क्षमता वाली इस जेल में 12,000 से अधिक कैदी हैं, जिनमें से अधिकांश अभी दोषी नहीं ठहराये गये हैं.

मकाला सेंट्रल जेल में भागने की पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. वर्ष 2017 में एक धार्मिक संप्रदाय ने जेल पर हमला किया था और दर्जनों कैदियों को छुड़ा लिया था.

पीएसके/एकेजे