यरूशलम, 18 अक्टूबर . जॉर्डन से सीमा पार कर आए दो या तीन बंदूकधारियों ने शुक्रवार को ‘डेड सी’ के दक्षिण में दो इजरायली नागरिकों को घायल कर दिया. रिपोर्ट के अनुसार, एक घायल की हालत सामान्य है, जबकि दूसरा मामूली रूप से घायल है.
इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि बंदूकधारियों ने घटनास्थल पर भेजे गए इजरायली बलों पर गोलीबारी की. सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी समाचार के हवाले से बताया.
आईडीएफ ने कहा कि इजरायली सेना ने दो बंदूकधारियों को मार गिराया और तीसरे संभावित हमलावर की तलाश में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है.
इजरायल के चैनल 12 टीवी समाचार के अनुसार, बंदूकधारियों ने सीमा के पास नियोट हकीकर गांव में घुसने की कोशिश करते वक्त जॉर्डन के सैनिकों की वर्दी पहन रखी थी.
इससे पहले 9 अक्टूबर को उत्तरी इजरायल में चाकू से किए गए हमले में छह लोग घायल हो गए. संदिग्ध हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक चाकूबाजी की घटनाएं तेल अवीव और हाइफा के बीच स्थित शहर हदेरा में चार अलग-अलग स्थानों पर हुईं.
सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी टीवी के हवाले से बताया कि हमलावर की पहचान 36 वर्षीय इजरायली अरब नागरिक के रूप में हुई. हमलावर हदेरा के उत्तर में उम्म अल-फहम का रहने वाला है. वह स्कूटर पर सवार होकर मौके पर पहुंचा और हमला कर दिया.
6 अक्टूबर को इजरायल के शहर बीरशेबा में एक बंदूकधारी ने बस स्टेशन पर गोलीबारी की. द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक गोलीबारी में महिला पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और कम से कम 10 अन्य घायल हो गए. पीड़ित की पहचान सार्जेंट शिरा सुस्लिक, 19 के रूप में हुई, जो बीरशेबा की सीमा पुलिस अधिकारी थी.
–
एमके/