बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला, हमलावर हिरासत में

बेगूसराय, 31 अगस्त . बिहार के बेगूसराय के बलिया में शनिवार को भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पर हमला क‍िया गया. जनता दरबार खत्म कर हॉल से निकलने के दौरान एक युवक ने उन पर हमला कर दिया.

दरअसल, गिरिराज सिंह बेगूसराय के बलिया में जनता दरबार में लोगों की समस्याओं को सुनने गए थे. जनता दरबार के बाद जब वह वहां से निकल रहे थे, तो एक युवक ने उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने हमलावर को तत्काल हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया.

पुलिस और अधिकारियों ने गिरिराज सिंह को सुरक्षा घेरे में ले लिया और उन्हें आगे की यात्रा पर रवाना किया. गिरिराज सिंह ने इस घटना को दुखद बताया और कहा कि आरोपी का चेहरा देखने के बाद विपक्षी नेता तेजस्वी और अखिलेश उसके समर्थन में उतर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह ऐसे लोगों से नहीं डरते हैं. राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव वोट के सौदागर हैं और ऐसे लोगों को बचाने के लिए हमेशा आगे आते हैं.

सूत्रों ने बताया क‍ि गिरिराज सिंह जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी बीच सफेद टोपी पहना एक युवक वहां पहुंचा और उनके पास जाकर ऊल जलूल बातें बोलने लगा. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की. इसके बाद युवक ने गिरिराज सिंह को मारने की कोशिश की. लेक‍िन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. युवक की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में हुई. वह वार्ड पार्षद बताया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की पहचान एक सख्त और स्पष्टवादी नेता के रूप में है. वे अपने तेज तर्रार बयानों और स्पष्ट राजनीतिक दृष्टिकोण के लिए जाने जाते हैं. गिरिराज सिंह ने अपने राजनीतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. वे केंद्रीय मंत्री और कई बार सांसद रहे हैं. वे बेगूसराय के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं.

पीएसके/