जम्मू, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने एक कायराना हरकत करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमला निहत्थे पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया, जो पाकिस्तान की पुरानी रणनीति का हिस्सा रहा है.
कविंदर गुप्ता ने से बातचीत में कहा कि निहत्थों पर हमला करना पाकिस्तान की हमेशा कोशिश रही ऐसे हमलों के जरिए पाकिस्तान लगातार घाटी में शांति भंग करने की कोशिश करता रहा है. इस घटना की गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि इसके पीछे स्थानीय तत्व हैं या बाहरी आतंकी.
उन्होंने कहा कि इस हमले को भारत सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है. माननीय गृहमंत्री इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और प्रधानमंत्री भी विदेश दौरे से लौट चुके हैं. ऐसे में यह तय है कि केंद्र सरकार इस पर ठोस कार्रवाई करेगी. उन्होंने यह भी कहा कि बीते तीन महीनों में कश्मीर में पांच लाख से अधिक पर्यटक आए हैं और विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इससे घाटी में एक सकारात्मक माहौल बना था, लेकिन इस हमले के जरिए हालात को फिर से अस्थिर करने की कोशिश की जा रही है.
कविंदर गुप्ता ने कहा कि हर साल अमरनाथ यात्रा के समय आतंकवादी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं ताकि भय का वातावरण बनाया जा सके. उन्होंने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि हमारे जवानों ने हमेशा अपनी जान की परवाह किए बिना इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने विश्वास जताया कि देश में एक मजबूत सरकार है जो ऐसे हमलों का करारा जवाब देगी. भारत ने पहले भी पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर जवाब दिया है.
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था. हमले में दो विदेशियों सहित कम से कम 16 पर्यटकों की मौत हो गई और 20 अन्य पर्यटक और स्थानीय लोग घायल हो गए. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. समूचे विश्व ने इस हमले की निंदा की है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस पर नजर बनाए हुए हैं.
–
पीएसएम/केआर