अमृतसर, 5 दिसंबर . शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले के संबंध में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर की टिप्पणी पर पार्टी के नेता बिक्रम मजीठिया ने सख्त नाराजगी जताई है.
पुलिस कमिश्नर इस वीडियो में कहते सुने जा रहे हैं कि हम इस एंगल से भी इस मामले की जांच करेंगे कि सुखबीर सिंह बादल पर हमला कहीं उनके द्वारा सहानुभूति बटोरने का एक तरीका तो नहीं है?
इस पर बिक्रम मजीठिया ने कहा, “गुरप्रीत सिंह भुल्लर साहब एक दिन आपकी यह वर्दी उतर जाएगी. लेकिन, जिस तरह का आप बयान दे रहे हैं, क्या आप हमारी आंखों में आंखें मिला सकते हैं. क्या आप इस तरह का बयान अपनी रूह से दे रहे हैं. सुखबीर सिंह बादल पर सेवादारी करने के दौरान हमला किया गया. उनकी जान भी जा सकती थी. लेकिन, वो तो रब का शुक्र है कि वो बच गए.”
उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या आपने सुखबीर सिंह बादल को अरविंद केजरीवाल समझा हुआ है. अरविंद केजरीवाल पर अगर कोई पानी भी फेंक देता है, तो आम आदमी पार्टी के सभी नेता यह कहने लग जाते हैं कि यह भाजपा की साजिश है.”
उन्होंने कहा, “आप अपनी विफलता और कुर्सी बचाने के लिए कह रहे हैं कि यह साजिश भी हो सकती है. यह सहानुभूति बटोरने का तरीका भी हो सकता है. स्वर्ण मंदिर में गोली चल जाती है, तो आप दो बात कहते हैं, आप कहते हैं कि हमारी पुलिस मुस्तैद थी, तो वहीं दूसरी तरफ कहते हैं कि यह एक साजिश है. ”
उन्होंने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि भुल्लर की भी जांच होनी चाहिए. इस बात की जांच होनी चाहिए कि ये कहीं नारायण सिंह के साथ तो नहीं मिला हुआ है. कहीं ये नारायण सिंह चौरा को कोई नया बयान देने के लिए मजबूर ना करें , इसलिए मैं यह मांग करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट की निगरानी में पूरे मामले की जांच कराई जाए.”
उन्होंने कहा, “मैं आपको एक वीडियो शेयर करूंगा, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एसपी हरपाल सिंह नारायण सिंह के साथ तीन दिसंबर को गले मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह भी इसी साजिश में शामिल हैं. आखिर नारायण सिंह चौरा की एसपी हरपाल सिंह से क्या रिश्तेदारी है, जो वो उनसे हाथ मिला रहे हैं. मुझे लगता है कि इस पूरे साजिश में आप भी शामिल हो सकते हैं.”
उन्होंने कहा, “यह लोग कितना झूठ बोल रहे हैं. एक तरफ सुखबीर सिंह बादल पर हमला हो जाता है, उन पर फायरिंग हो जाती है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस कहती है कि हमारी सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त है.”
उन्होंने कहा, “एक दिन यह सरकार भी चली जाएगी और आपकी वर्दी भी चली जाएगी. आप अपने लोगों के बीच क्या मुंह दिखाओगे. आप किस मुंह से अपने परिवार के बीच जाओगे. मैं पुलिस कमिश्नर भुल्लर और एसपी हरपाल सिंह सहित उन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच की मांग करता हूं, जो सुखबीर सिंह बादल की सुरक्षा में लगे हुए थे. भुल्लर आज इस तरह का बयान देकर हमारी नजरों में गिर चुके हैं.”
शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर पंजाब के अमृतसर में हमला किया गया था. उन पर गोली चलाई गई जिसमें वो बाल-बाल बच गए थे.
–
एसएचके/केआर