केजरीवाल पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण : शक्ति यादव

पटना, 26 अक्टूबर . आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर शुक्रवार को हुए हमले की राजद नेता शक्ति यादव ने निंदा की है. उन्होंने महाराष्ट्र में विपक्ष के टिकट बंटवारे और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर भी अपनी बात रखी.

शक्ति यादव ने से बात करते हुए कहा, “केजरीवाल की यात्रा पर यदि किसी प्रकार का कोई हमला किया गया है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह शासन की जिम्मेदारी है कि कोई भी राजनेता किसी भी प्रकार के कार्यक्रम में बिना किसी चिंता के शामिल हो पाए, ताकि कानून-व्यवस्था का कोई प्रश्न खड़ा न हो. अमूमन देखा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी दूसरी पार्टियों के कार्यक्रमों पर ग्रहण लगाने का काम करती है. देश में भाजपा के चवन्नी छाप लोगों को ‘वाई’, ‘वाई प्लस’, ‘जेड’, ‘जेड प्लस’ की सुरक्षा दी गई है, लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को कोई सुरक्षा नहीं दी गई है. भारत सरकार को इस विषय पर कई बार लिखा गया है. वह बड़े नेता हैं. लगातार कार्यक्रमों में रहते हैं, उन पर खतरा हमेशा बना रहता है. सरकार को ऐसे लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए.”

वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के बारे में उन्होंने कहा, “पूरे देश में वक्फ की जमीन है. वह चाहते हैं कि उनका कब्जा वहां हो. कर्नाटक में वक्फ की जमीन को लेकर नोटिस दिया गया है तो शासन का कर्तव्य है कि इसका हल निकालें. वक्फ की जमीन पर कब्जा करने का अधिकार किसी को नहीं है.”

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा, “गठबंधन में घटक दल सीटों की मांग करते हैं. लेकिन बड़े दलों की जिम्मेदारी सबको साथ लेकर चलने की होती है. वहां विपक्ष को मजबूती से लड़ना चाहिए. जरूरत पड़ने पर एक-दो सीटें कम-ज्यादा करके गठबंधन को सहमति बना लेनी चाहिए.”

पीएसएम/एकेजे