जालंधर में अस्पताल के डॉक्टर पर हमला, परगट सिंह ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

जालंधर, 21 अगस्त . पंजाब के जालंधर में अर्बन एस्टेट फेस-2 की सुपर मार्केट में किडनी अस्पताल के डॉक्टर राहुल सूद पर बाइक सवार हमलावरों ने फायरिंग की. इस घटना में डॉक्टर राहुल के पैर में गोली लगी, जिससे उनका पैर फ्रैक्चर हो गया. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है और स्थिति में सुधार बताया जा रहा है.

घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें हमलावरों को डॉक्टर को जबरन गाड़ी में बिठाने की कोशिश करते देखा गया. फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

घटना को लेकर जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने अस्पताल पहुंचकर डॉ. सूद का हालचाल जाना.

उन्होंने हमले को निंदनीय बताया और कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही घटना के पीछे का कारण स्पष्ट हो पाएगा. पुलिस प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मैं मांग करता हूं. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी की मैं उम्मीद करता हूं. मैं ईश्वर का धन्यवाद करना चाहता हूं कि गोली सिर्फ उनके पैर में लगी, हमें उम्मीद है कि वो जल्द ठीक हो जाएंगे. यह कानून-व्यवस्था का मामला है. समाज सेवा करने वाले एक व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा है, जो गलत है.

वहीं, परगट सिंह ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने हाल ही में हिरासत में लिए गए भाजपा नेताओं के मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और आम आदमी पार्टी को भाजपा की ‘बी-टीम’ करार दिया.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी का पूरे पंजाब में विरोध हुआ, जिसके बाद सरकार को इसे वापस लेना पड़ा.

दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर हुए हमले का जिक्र करते हुए परगट सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए और इंटेलिजेंस एजेंसियों को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए.

कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है और जल्द ही सभी मतभेद सुलझा लिए जाएंगे. कांग्रेस में कुछ नेताओं के बीच मतभेद हैं, लेकिन पार्टी जल्द ही एकजुट होगी. निजी विवाद राज्य के हितों से बड़े नहीं हैं और सभी नेता एक मंच पर आएंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू के चुनाव लड़ने या प्रचार करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सिद्धू वर्तमान में परिवार के साथ विदेश दौरे पर हैं और इस मुद्दे पर अभी उनसे कोई बात नहीं हुई है.

एकेएस/एबीएम