बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला, 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया

मुंबई, 16 जनवरी . बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला हुआ है. गुरुवार तड़के चार बजे चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने धारदार हथियार से हमला किया. सैफ को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.

एक्टर सैफ अली खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के घर पर ये हमला हुआ. चोर ने एक्टर सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला भी कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. हालांकि राहत की बात है कि उनके चोट गंभीर नहीं हैं, उनकी पीठ पर चाकू लगने की बात कही जा रही है. सैफ अली खान की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जिसके मुताबिक उन पर हमला हुआ जिसका एक्टर ने डट कर हीरो की तरह मुकाबला किया.

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया. उनके घर और आसपास इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं. मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की इसके बाद आधिकारिक बयान जारी किया गया.

मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सैफ को घटना के बाद लीलावती में को इलाज के लिए ले जाया गया, वहीं उसके बाद आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है. उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं. ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली हैं.

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सैफ और हमलावर के बीच हाथापाई भी हुई. बांद्रा पुलिस इस मामले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

एससीएच/केआर