तिनसुकिया में असम राइफल्स के काफिले पर हमला, एक जवान घायल, उल्फा-आई ने ली जिम्मेदारी

गुवाहाटी, 16 अप्रैल . असम के तिनसुकिया जिले में मंगलवार को एक गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “सुबह करीब 8.30 बजे चांगलांग से मार्गेरिटा की ओर जा रहे असम राइफल्स के तीन वाहनों पर नामदांग के पास हथियारबंद उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया.”

अधिकारी ने आगे कहा, “जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और हमले को विफल कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सैन्य अस्पताल जोरहाट ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है.”

हमले के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असोम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

उल्फा-आई के ‘कैप्टन’ के रूप में पहचाने जाने वाले रुमेल एक्सोम ने एक प्रेस बयान में हमले की जिम्मेदारी ली.

एफजेड/एबीएम