आतिशी का आप में तेजी से बढ़ा कद, पहली बार की विधायकी में ही बनीं मुख्यमंत्री

नई दिल्ली, 18 जनवरी . दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी आप की उम्मीदवार हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान की थी और अब वह आम आदमी पार्टी में महत्वपूर्ण स्थान बना चुकी हैं. उनके मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने में राजनीतिक योग्यता के साथ थोड़ा योगदान किस्मत का भी रहा है.

आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को हुआ था. उनके पिता विजय कुमार सिन्हा दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हैं. उनकी माता का नाम तृप्ती सिंह है. आतिशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के स्प्रिंगडेल्स स्कूल से की. साल 2001 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की और बाद में भारत लौट आईं. विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के बाद आतिशी ने आंध्र प्रदेश के एक प्रसिद्ध स्कूल ऋषि वैली में कार्य किया.

साल 2013 में आतिशी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा. उन्होंने पार्टी में कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं, जिनमें 2015 में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जल सत्याग्रह में भाग लेना भी शामिल है. अप्रैल 2018 तक दिल्ली के तत्कालीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की शिक्षा सलाहकार भी रहीं. इस दौरान आतिशी ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

आतिशी ने लोकसभा चुनाव 2019 में पूर्वी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ा था, हालांकि वह हार गईं. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में आतिशी ने कालकाजी सीट से किस्मत आजमाई और विधायक बनीं. इसके बाद, उन्हें गोवा में आम आदमी पार्टी का प्रभारी बनाया गया. आतिशी आम आदमी पार्टी की सरकार में शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का कार्य संभाल चुकी हैं. मार्च 2023 में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली.

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सितंबर 2024 को वह दिल्ली की मुख्यमंत्री बनीं.

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी.

पीएसके/एकेजे