New Delhi, 18 अगस्त . दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने Chief Minister रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.
आतिशी ने आरोप लगाया कि मानसून के बीच भी राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं, जबकि सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति भाजपा Government के कुप्रबंधन और लापरवाही को उजागर करती है.
आतिशी ने अपने पत्र में कहा कि कालकाजी, बदरपुर, ओखला, साउथ और सेंट्रल दिल्ली समेत कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में नलों में पानी सूख चुका है. उन्होंने कहा, “यह चौंकाने वाली बात है कि अभूतपूर्व मानसून के बावजूद दिल्लीवाले रोज़ाना पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. एक ओर पूरी दिल्ली बारिश से जलमग्न है, तो दूसरी ओर नलों में पानी नहीं आ रहा. यही भाजपा Government की बदइंतज़ामी का सच है.”
नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली जल बोर्ड और भाजपा Government की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि बारिश के मौसम में ही यह स्थिति है तो गर्मियों में हालात और भयावह हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा Government को दिल्ली जल बोर्ड का कार्यभार संभाले लगभग छह महीने हो चुके हैं, ऐसे में अब बहानेबाजी या दोषारोपण से काम नहीं चलेगा.
आतिशी ने Chief Minister रेखा गुप्ता से यह भी सवाल किया कि Sunday को जब वह Prime Minister और Haryana के Chief Minister के साथ बैठक में थीं, तब पानी की समस्या का समाधान क्यों नहीं निकाला गया? उन्होंने कहा कि चार इंजन वाली Government केंद्र, दिल्ली, Haryana और यूपी में भाजपा की सत्ता होने के बावजूद दिल्ली की जनता बुनियादी जरूरतों से वंचित है. आतिशी ने कहा, “दिल्ली की जनता इसलिए परेशान हो रही है क्योंकि उन्होंने भाजपा पर विश्वास किया. लेकिन भाजपा Government हर मोर्चे पर नाकाम साबित हो रही है.”
–
पीकेटी/डीएससी