नई दिल्ली, 23 फरवरी . आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने रविवार को से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी. गोपाल राय ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुने जाने, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष की भूमिका, आम आदमी पार्टी की आगामी रणनीतियों और भाजपा सरकार की नीतियों पर अपनी बात रखी.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को आप के विधायक दल का नेता चुने जाने पर गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया. नेता प्रतिपक्ष के रूप में आतिशी सदन में विपक्ष की भूमिका को मजबूती से निभाएंगी. गोपाल राय ने स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी के सभी विधायक भाजपा द्वारा दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को पूरा कराने के लिए एकजुट होकर काम करेंगे. भाजपा के वादे अब जुमला नहीं बन सकते, आम आदमी पार्टी उन वादों को धरातल पर उतारने के लिए संघर्ष करेगी.
गोपाल राय ने कहा कि भाजपा को हम यह नहीं करने देंगे कि वह दिल्ली के लोगों से किए गए वादों को भूलकर केवल घोषणाएं ही करते रहें. हम उनकी जिम्मेदारी पूरी कराने के लिए काम करेंगे. अगर आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों को खत्म करने की कोशिश की जाती है तो हम इसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाएंगे. विपक्ष की भूमिका में आने के बाद हमें जनता के हित में काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा.
आम आदमी पार्टी की सरकार में हुए घोटाले की जांच के लिए एसआईटी के गठन को लेकर सवाल किए जाने पर गोपाल राय ने कहा कि यह कितनी बार जांच कर रहे हैं, यह नहीं पता. अगर ईडी, सीबीआई के बाद अब दिल्ली में एक और शाखा खुल रही है तो उसका स्वागत है, लेकिन हम नहीं चाहते कि वह किसी काम को टालने के लिए इसका इस्तेमाल करें. काम से भागने का कोई रास्ता नहीं होगा, उन्हें काम करना ही पड़ेगा.
आम आदमी पार्टी दिल्ली के लिए महिला योजना की आवाज उठा रही है, जबकि पंजाब में अभी तक एक हजार रुपये भी नहीं दिए गए. इस सवाल पर राय ने कहा कि हमने पंजाब में वादा किया था कि हम यह योजना पांच साल में पूरा करेंगे. वहीं, भाजपा ने दिल्ली में वादा किया था कि पहले कैबिनेट बैठक में यह पास करेंगे और आठ मार्च तक महिलाओं के खातों में पैसे डाल देंगे. अब उन्हें अपने किए गए वादों को पूरा करना होगा.
–
पीएसके/