दिल्ली की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं आतिशी : मनोज तिवारी

नई दिल्ली, 7 जनवरी . भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के भारतीय जनता पार्टी पर सरकारी आवास खाली कराने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, आतिशी को ‘आप’ सरकार की अचीवमेंट बतानी चाहिए. वो दिल्ली की समस्याओं से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही हैं.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “चुनाव के समय आतिशी को अपनी सरकार के 10 साल की उपलब्धि बताना चाहिए. लेकिन वो दिल्ली की जनता की सारे दुख और आपदा को छुपाकर शीशमहल की चर्चा करा रही हैं. आतिशी को पहले से वो घर अलॉट हो चुका है, लेकिन एक-दो महीने से वो वहां पर गई नहीं, क्योंकि जाने से पहले 10 दिन के लिए वो घर सरकार को देना पड़ेगा और वो देना नहीं चाहती हैं, इसलिए शायद पीडब्ल्यूडी ने उनके घर का आवंटन रद्द किया है.”

भाजपा सांसद ने कहा, “अभी भी समय है कि उनके घर को कानूनन सरकार को सुपुर्द करना चाहिए, इसके बाद कानूनन उनको घर मिलना होगा तो मिलेगा. उस घर पर केस चल रहा है. सीएजी की रिपोर्ट आ गई है, जिसके बाद जो भी जांच एजेंसी होगी, उसको रिपोर्ट देना है. आतिशी एक नंबर का नाटक कर रही हैं और दिल्ली की जनता यह जान चुकी है. दिल्ली की समस्याओं से ध्यान भटकाने का यह एक नाटक है.”

पत्रकारों को बुधवार सुबह 11 बजे शीश महल दिखाने की बात करने वाले ‘आप’ नेता संजय सिंह के बयान पर मनोज तिवारी ने कहा, “जब शीशमहल का मुद्दा उठा, उस समय भी निमंत्रण मिल सकता था. कहीं ऐसा तो नहीं है कि तीन-चार महीने में वो अंदर के सबूत को मिटा दिए और इसलिए अब लोगों को दिखाना चाहते हैं. दिल्ली की जनता पूछना चाहती है कि अब तक क्या छुपा रहे थे, जिसे अब दिखाना चाहते हैं.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. राष्ट्रीय राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान प्रस्तावित है. वहीं, सभी सीटों के नतीजे एक साथ 8 फरवरी को सामने आएंगे.

एससीएच/