धौला कुआं फ्लाईओवर पर आतिशी ने किया निरीक्षण, जलजमाव रोकने के दिए निर्देश

नई दिल्ली, 27 अगस्त . दिल्ली में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने मंगलवार को विभाग के अधिकारियों के साथ रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर और उसके आसपास की सड़कों का निरीक्षण किया.

दरअसल, 23 अगस्त को हुई जबरदस्त बारिश के कारण रिंग रोड पर धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलजमाव की समस्या पैदा हुई थी. इसके साथ ही 20 अगस्त को हुई बारिश में मिंटो रोड पर एक ऑटो पूरी तरह पानी में डूब गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. भारी बारिश से हुए जलजमाव के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ऐसी समस्या का सामना लोगों को फिर न करना पड़े इसे लेकर पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने आज अधिकारियों के साथ उस जगह का निरीक्षण किया है.

आतिशी को अधिकारियों ने बताया कि धौला कुआं में उस जगह जलजमाव की वजह यहां का आकार है. मात्र कुछ घंटों में ही भारी बरसात के कारण यहां ढलान की वजह से बाक़ी सड़कों का पानी भी आकर इकट्ठा हो जाता है जिस वजह से जल-निकासी में समय लगता है.

आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पॉइंट से जलजमाव को दूर करने के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म उपाय किये जाएं. उन्होंने अधिकारियों को यहां मौजूदा ड्रेनेज सिस्टम को प्रति घंटा 100 मिमी बरसात के अनुरूप अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर्याप्त मात्रा में मोबाइल पंप तैनात कर पंपिंग कैपेसिटी बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में जलजमाव न हो और लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि धौलाकुआं और इसके आसपास की सड़कें दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण मार्गों में शामिल हैं. ऐसे में अधिकारी यहां जलजमाव रोकने के लिए हर जरूरी कदम सुनिश्चित करें. आने वाले समय में भी दिल्ली के अन्य हॉटस्पॉट को भी चिह्रित कर वहां भी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान बनाया जायेगा.

पीकेटी/एकेजे