नई दिल्ली, 27 दिसंबर . पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन के लिए शुक्रवार को उनके आवास पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम दिग्गज नेता सुबह से ही वहां पहुंचने लगे. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी उनके अंतिम दर्शन किए.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की. इस महत्वपूर्ण क्षण में उनके परिवार से मिला और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. डॉ. सिंह एक दूरदर्शी नेता थे जिनके आर्थिक सुधारों ने आधुनिक भारत को आकार दिया और जिनकी विनम्रता ने अनगिनत लोगों के जीवन को प्रभावित किया.”
इस मौके पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि “पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. वह 1990 के दशक में भारत के परिवर्तनकारी आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने की गहन विरासत वाले एक प्रतिभाशाली अर्थशास्त्री थे. उन्होंने इतिहास के एक महत्वपूर्ण क्षण में देश के प्रक्षेप पथ को फिर से परिभाषित किया. प्रधानमंत्री के रूप में, उनके नेतृत्व की विशेषता शांत शक्ति, अटूट अखंडता और इस देश के लोगों और उनकी प्रगति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता थी. उसकी आत्मा को शांति मिले.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप के बीच चल रहे वार-पलटवार के बीच यह खबर के आने के बाद कुछ देर के लिए विराम लगता दिखाई दिया. आप के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी थी.
–
पीकेटी/एकेजे