राउंडग्लास टेनिस अकादमी के एथलीट्स ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जीते पांच पदक

मोहाली, 15 मई . राउंडग्लास टेनिस अकादमी (आरजीटीए) के एथलीट्स ने पटना, बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में लड़कों की टेनिस स्पर्धा में अपना दबदबा दिखाते हुए छह में से पांच पदक जीत लिए. मणिपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे शंकर हीसनाम ने हरियाणा के अर्जुन राठी को हराकर सिंगल्स वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. अर्जुन राठी ने इसके बाद डबल्स वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आदित्य मोर ने रजत पदक प्राप्त किया. पंजाब का प्रतिनिधित्व कर रहे हितेश चौहान और अरमान वालिया ने डबल्स स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

टूर्नामेंट में गैर वरीय शंकर ने फाइनल में तीसरे वरीय अर्जुन राठी को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले, उन्होंने क्वार्टरफाइनल में हितेश चौहान को 6-3, 6-3 से हराया था. अर्जुन ने पहले वरीय महाराष्ट्र के अर्णव पापरकर को 7-6(4), 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, जबकि शंकर ने गुजरात के समर्थ उज्जवल सहीता को 3-6, 7-6(2), 3-0 (रिटायर्ड हर्ट) से हराकर सेमीफाइनल में जीत दर्ज की.

युगल वर्ग में, दूसरे वरीय अर्जुन राठी और अर्जुन पंडित की जोड़ी ने हरियाणा के आदित्य मोर और तविश पाहवा को 3-6, 6-3, 11-9 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. वहीं, सेमीफाइनल में राठी और पंडित से हारने के बाद हितेश चौहान और अरमान वालिया ने दिल्ली के प्रनील शर्मा और रियान शर्मा को सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से हराकर कांस्य पदक हासिल किया.

प्रसिद्ध कोच और राउंडग्लास टेनिस अकादमी तकनीकी निदेशक आदित्य सचदेवा और उनकी टीम अकादमी में इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और उनके खेल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. लड़कों की इस जीत पर कोच सचदेवा ने कहा, “राउंडग्लास टेनिस अकादमी में हम सभी इन खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं. यह जीत हमारे लॉन्ग-टर्म एथलीट डेवलपमेंट के विजन के अनुरूप है, जिसमें हम युवा खिलाड़ियों को भविष्य के लिए तैयार करने पर जोर देते हैं. आरजीटीए में हम कोर्ट के अंदर और बाहर, दोनों स्तरों पर एथलीट्स के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हैं. हमारा मूल सिद्धांत है कि प्रदर्शन के साथ-साथ खिलाड़ियों की मानसिक भलाई और खुशी को भी हमारे प्रशिक्षण योजनाओं का अभिन्न हिस्सा माना जाए.”

आरआर/