एथलीट नागराजा दिवाते ने स्टीपलचेज़ में हासिल किया पहला स्थान

हुबली, 30 दिसंबर . कर्नाटक विश्वविद्यालय के एथलीट नागराजा दिवाते ने ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में पहला स्थान प्राप्त किया. इस सफलता पर हुबली लौटने पर प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. साथ ही, उनके प्रशिक्षक और प्रतियोगियों ने भी उन्हें सम्मानित किया.

नागराजा ने इस मौके पर अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैंने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता हासिल की है.”

नागराजा ने कहा, “मैं कर्नाटक कॉलेज धारवाड़ में पढ़ाई करता हूं. मुझे गर्व है कि मैंने कर्नाटक यूनिवर्सिटी से ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में भाग लिया था, जहां मैंने 3000 मीटर इवेंट में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में मैंने एक नया रिकॉर्ड सेट किया था. मेरा समय 8 मिनट 44 सेकंड था, जो कि पुराने रिकॉर्ड 8 मिनट 47 सेकंड से बेहतर था. अब हाल ही में, मैंने ओडिशा में एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, और इस सफलता से मैं बहुत खुश हूं. मैं इस सफलता का श्रेय अपने कोच, दोस्तों, और कॉलेज स्टाफ को देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे हर कदम पर मदद और समर्थन दिया.”

उन्होंने आगे कहा, “वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे, मुझे प्रोत्साहित किया और मुझे अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की. मैं आभारी हूं कि मुझे एक ऐसा वातावरण मिला, जिसमें मुझे अपनी क्षमता को साबित करने का मौका मिला. इस सफलता के लिए मैं अपने कोच, मित्रों और कॉलेज के सभी लोगों का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. उनकी मदद और समर्थन के बिना यह संभव नहीं हो पाता.”

पिछले साल भी नागराजा दिवाते ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में 8.47.77 सेकंड का समय हासिल किया था, जबकि इस बार उन्होंने 8.47.44 सेकंड का नया रिकॉर्ड स्थापित किया.

उन्होंने हुबली में सिंथेटिक ग्राउंड सिस्टम की अपील भी की, जिससे आगामी प्रतियोगिताओं में एथलीटों को बेहतर प्रदर्शन का अवसर मिले.

एसएचके/एएस