‘राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित थे अटल बिहारी वाजपेयी’, पीएम मोदी ने किया याद

New Delhi, 16 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi ने India रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा है कि उनका जीवन राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने यह भी कहा कि उनके विचार और आदर्श India की प्रगति यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे.

पीएम Narendra Modi Saturday को पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थिति ‘सदैव अटल’ स्थल पहुंचे. उन्होंने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “सदैव अटल में अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनका जीवन राष्ट्र की अटूट सेवा के लिए समर्पित था. उनके विचार और आदर्श India की प्रगति यात्रा का मार्गदर्शन करते रहेंगे.”

इससे पहले, Prime Minister मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को याद करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “सभी देशवासियों की ओर से पूर्व Prime Minister India रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन. राष्ट्र के चौतरफा विकास को लेकर उनका समर्पण और सेवा भाव विकसित और आत्मनिर्भर India के निर्माण में योगदान के लिए हर किसी को प्रेरित करने वाला है.”

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर Saturday को ‘सदैव अटल’ स्थल पर श्रद्धांजलि सभा में President द्रौपदी मुर्मू, Lok Sabha अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश शामिल हुए. सभी नेताओं ने पुष्प अर्पित कर अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Union Minister किरण रिजिजू और गजेंद्र सिंह शेखावत, जदयू सांसद संजय झा और दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता भी पूर्व Prime Minister अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे थे.

इस बार अटल बिहारी वाजपेयी की 7वीं पुण्यतिथि है. 16 अगस्त 2018 को अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था. वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को Madhya Pradesh के ग्वालियर में हुआ था. जनता के बीच प्रसिद्ध अटल बिहारी वाजपेयी अपनी Political प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. वे तीन बार Prime Minister बने. अटल बिहारी वाजपेयी 16 से 31 मार्च, 1996 तक और फिर 19 मार्च, 1998 से 13 मई, 2004 तक देश के Prime Minister रहे.

डीसीएच/