गाजियाबाद में उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव में सीएम धामी ने ल‍िया भाग, कहा- उत्तराखंड के लोग देश-विदेश में मौजूद

गाजियाबाद, 2 मार्च . उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गए. यहां पर उन्होंने उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव में भाग लिया. कार्यक्रम में धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के लोग देश-विदेश में मौजूद हैं.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पर्वतीय प्रवासी जन-कल्याण समिति ने उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव का आयोजन किया. कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा कि आज गाजियाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश-विदेश में उत्तराखंड के लोग मौजूद हैं. वे ऐसा आयोजन करके उत्तराखंड की सभ्यता को सभी तक पहुंचा रहे हैं. इन आयोजनों से उत्तराखंड की परंपराओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. इंदिरापुरम में प्रत्येक वर्ष उत्तरैणी-मकरैणी महोत्सव का आयोजन होता है, जो आगे भी जारी रहेगा.

सीएम धामी ने सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण को लेकर कहा, “उत्तराखंड सरकार ने विकास के साथ सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण का भी कार्य किया है. राज्य में सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेल एवं हवाई कनेक्टिविटी जैसे अनेकों क्षेत्रों में विकास का कार्य लगातार जारी हैं. केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, भगवान बद्री विशाल के परिसर का मास्टर प्लान, चारों धामों में ऑल वेदर रोड, मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत मंदिरों का सर्किट जैसे अनेकों क्षेत्रों में भी काम प्रगति पर है.”

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में विकास और विरासत को साथ में बढ़ाया जा रहा है. देश में बड़े धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. इसी के तहत काशी विश्वनाथ, उज्जैन महाकाल लोक, अयोध्या में श्री राम मंदिर परिसर का भी भव्य दिव्य परिसर बना है.”

धामी ने बताया कि “प्रदेश में विकास कार्यों के साथ रोजगार और स्वरोजगार में भी बढ़ोतरी हुई है. होमस्टे योजना, लखपति दीदी योजना, एक जनपद दो उत्पाद एवं हाउस आफ हिमालयाज जैसे कई योजनाओं के माध्यम से स्थानीय आजीविका को आगे बढ़ाने का काम जारी है. राज्य में 1 लाख लखपति दीदी बनीं हैं. उत्तराखंड के उत्पादों की मांग देश दुनिया में बढ़ती जा रही है.”

एससीएच/