लोकसभा के साथ यूपी की चार सीटों पर होगा विधानसभा उपचुनाव

लखनऊ, 16 मार्च . लोकसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश की रिक्त चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत शाहजहांपुर की ददरौल, लखनऊ पूर्व, बलरामपुर की गैसड़ी और सोनभद्र की दुद्धी सीट पर मतदान होंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार ददरौल विधानसभा के लिए 13 मई, लखनऊ पूर्व के लिए 20 मई, गैसड़ी के लिए 25 मई और सोनभद्र की दुद्धी सीट पर एक जून को उपचुनाव होंगे. नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी.

लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर 2022 में भाजपा के उम्मीदवार आशुतोष टंडन विजयी हुए थे. उनके निधन के बाद से सीट खाली थी. दुद्धी सीट भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को रेप केस में सजा के चलते रिक्त थी. ददरौल विधानसभा सीट भाजपा विधायक मानवेंद्र सिंह के निधन के कारण खाली थी. गैसड़ी विधानसभा सीट सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन से खाली हो गई थी.

विकेटी/एबीएम