गुवाहाटी, 28 फरवरी . असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. वह जल्द ही भाजपा में शामिल होने वाले हैं.
गोस्वामी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल को संबोधित एक पत्र में लिखा कि उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष के पद से और कांग्रेस पार्टी की सक्रिय सदस्यता से भी अपना इस्तीफा दे दिया है.
उन्होंने पत्र में कहा, ”मैं निवेदन करता हूं कि मैं असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सक्रिय सदस्य के रूप में अपना इस्तीफा दे रहा हूं.”
अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोस्वामी 4 मार्च को भाजपा में शामिल होंगे. उनके बुधवार को मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से मिलने की उम्मीद है.
गोस्वामी कांग्रेस के टिकट पर तीन बार असम विधानसभा के लिए चुने गए. उन्होंने पहली बार 2006 में जोरहाट सीट से चुनाव जीता था.
सरमा ने पहले कहा था कि अगर राणा गोस्वामी भाजपा में शामिल होने का फैसला करते हैं तो वह पार्टी में उनका स्वागत करेंगे.
–
एकेजे/